नरसिंहपुर, 16 सितम्बर 2024. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। पखवाड़े के अंतर्गत जिले में "स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता" की थीम पर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं व्यवहार में स्वच्छता गतिविधियों को लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छता ही सेवा 2024 नाम से आयोजित पखवाड़े में लोगों की भागीदारी के साथ स्वच्छता कार्य किये जायेंगे। ग्राम पंचायत से ग्राम स्तर तक कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं, चित्रकला, जनभागीदारी से व्यापक श्रमदान आदि गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निपटान के बारे में चर्चा की जायेगी। श्रमदान के द्वारा ग्राम, संस्थाओं की सफाई और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गांव का भ्रमण कर स्वच्छता रैली, सफाई के लिए स्थलों का चयन कर स्वच्छता श्रमदान किया जायेगा। सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक संपत्तियों की साफ- सफाई, रंगाई- पुताई के द्वारा उनको स्वच्छ और साफ- सुथरा बनाया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर सहयोग और नेतृत्व देने वाले स्वच्छता चेंपियन को जिलास्तरीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
"स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता" की थीम पर स्वच्छता पखवाड़े का होगा आयोजन
Tags