इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिये। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और शारीरिक व मानसिक का भी विकास में सहायक है। बचपन से ही खेल में रुचि रखते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खेल में हुनर और योग्यता है तो उसे निखारने के लिए सरकार द्वारा शालेय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खेल के माध्यम से भी आप अपना भविष्य उज्ज्वल कर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में बालाघाट, मंडला, सिवनी, नरसिहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर जिलों के 14, 17 व 19 वर्षीय बालक के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।