सिवनी में राजा शंकरशाह और रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

EDITIOR - 7024404888

सिवनी में राजा शंकरशाह और रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

सिवनी। गोंडवाना साम्राज्य के क्रांतिकारी राजा शंकरशाह और उनके पुत्र रघुनाथशाह के बलिदान दिवस के अवसर पर सिवनी के इंदिरा भवन स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम का आगमन हुआ। उन्होंने दोनों क्रांतिकारी योद्धाओं के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

सभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर शंकरशाह और रघुनाथशाह को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों का परिचय कराया।

कार्यक्रम में ब्रजेशसिंह लल्लू बघेल, शिवराम सनोडिया, जेपीएस तिवारी, सेवकराम चन्द्रवंशी, अतुलचंद मालू, मोहनसिंह चंदेल, घनश्याम सनोडिया, राजेश मानाठाकुर, टिकेन्द्र देशमुख, तबरेज अली, हुकुमचंद सनोडिया सहित अन्य गणमान्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !