सभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर शंकरशाह और रघुनाथशाह को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम में ब्रजेशसिंह लल्लू बघेल, शिवराम सनोडिया, जेपीएस तिवारी, सेवकराम चन्द्रवंशी, अतुलचंद मालू, मोहनसिंह चंदेल, घनश्याम सनोडिया, राजेश मानाठाकुर, टिकेन्द्र देशमुख, तबरेज अली, हुकुमचंद सनोडिया सहित अन्य गणमान्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे