अतिरिक्त भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी: मंडला के मवई क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आरोप
- 1. करोड़ों का निर्माण, बिना इंजीनियर! बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़?
- 2. मंडला में करोड़ों का प्रोजेक्ट, लेकिन कौन दे रहा है अनदेखी का साथ?
- 3. बिना बोर्ड, बिना मानक—क्या छुपाया जा रहा है स्कूल के इस निर्माण में?
- 4. करोड़ों का निर्माण अधर में, घटिया सामग्री और कमजोर दीवारों का क्या है सच?
मंडला (मवई):
आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के मवई जनपद पंचायत के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल दाढ़ी भानपुर का अतिरिक्त भवन निर्माण इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। लगभग एक करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस भवन के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।
हाल ही में, आसपास के सरपंच और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जनता की शिकायत पर इस भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि निर्माण स्थल पर ना तो ठेकेदार मौजूद था और ना ही कोई इंजीनियर। भवन निर्माण पूरी तरह मजदूरों के भरोसे चल रहा था। दीवारों का निर्माण बिना इंजीनियर की देखरेख में किया जा रहा था, जिसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने तुरंत निर्माण कार्य रुकवा दिया और ठेकेदार एवं इंजीनियर की उपस्थिति सुनिश्चित होने तक काम शुरू न करने के आदेश दिए।
जनप्रतिनिधियों ने पाया कि अब तक हुए निर्माण में गुणवत्ता के मानकों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब यह पता चला कि ठेकेदार की ओर से काम की जिम्मेदारी जिन लोगों को दी गई है, उन्हें निर्माण की बुनियादी जानकारी भी नहीं है।
इतने महीनों से चल रहे इस निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि यह भवन किस विभाग के तहत बन रहा है, इसकी लागत कितनी है और निर्माण की गुणवत्ता कैसी होनी चाहिए। यह जानकारी न होने से संबंधित प्राचार्य और पालक शिक्षक संघ को भी निर्माण के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरपंचों ने एक पंचनामा तैयार किया है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि ठेकेदार और इंजीनियर की उपस्थिति में काम नहीं किया जाता, तो निर्माण कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, आधे-अधूरे और कमजोर दीवारों को तोड़कर पुनः निर्माण की मांग की गई है।
मंडल अध्यक्ष अनूप सरोते, सरपंच अजमेर मरावी, पंचम कर्चाम, भानपुर के सरपंच भोजेंद्र सोनवानी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार का निर्माण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मंडला संवाददाता (कन्हैया धरवैया)
जिला संवाददाता
6264487213