मुलताई – मरही माता मंदिर मार्ग को लेकर जारी विवाद का हल निकालने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) अनीता पटेल ने मंगलवार को मंदिर परिसर का दौरा किया। शिकायत के अनुसार, मंदिर के सार्वजनिक मार्ग को एक किसान द्वारा लोहे का गेट लगाकर बंद कर दिया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में परेशानी हो रही थी।
एसडीएम अनीता पटेल ने बताया कि मरही माता मंदिर का यह मार्ग राजस्व अभिलेख में सार्वजनिक मार्ग के रूप में दर्ज है, जिसे बंद नहीं किया जा सकता। भूमि स्वामी की रजिस्ट्री में भी इस मार्ग का उल्लेख है। एसडीएम ने मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी रवि पदाम, आरआई और पटवारी मुकेश भारत को आदेश दिया कि वे पंचनामा तैयार करें, जिससे लोहे के गेट को हटाया जा सके। अगर भूमि स्वामी स्वयं गेट नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन इसे हटा देगा।
मरही माता मंदिर नगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर की प्राचीन मान्यताओं और नियमित भंडारा प्रसाद आयोजन के चलते यह काफी प्रसिद्ध है। हाल ही में मंदिर के सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने की घटना के कारण मंदिर विवादों में आ गया था।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, मंदिर समिति के सदस्य संजय यादव, प्रहलाद ठाकुर, पार्षद अजय यादव, पूर्व पार्षद भीवजी पवार, सुरेश पौनिकर और अन्य प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
मंदिर के श्रद्धालुओं में मार्ग बंद होने को लेकर भारी रोष था, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से श्रद्धालुओं को राहत मिली है। एसडीएम अनीता पटेल ने स्पष्ट किया कि इस तरह के विवादों का हल कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा और मंदिर का सार्वजनिक मार्ग श्रद्धालुओं के लिए हमेशा खुला रहेगा।