बालाघाट / आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के महत्वपूर्ण त्योहारों जैसे नवरात्रि और दशहरा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी दुर्गा पंडालों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे त्योहारों के दौरान निगरानी व्यवस्था सख्त हो सके।
दशहरा चल समारोह में होगी उत्कृष्ट पार्किंग व्यवस्था
दशहरा चल समारोह के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कलेक्टर श्री मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्किंग व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाते हुए ऐसी योजना बनाई जाए जिससे आम जनता को कोई असुविधा न हो।
स्वच्छता और विद्युत आपूर्ति पर भी जोर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी समितियां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगी। आयोजन स्थलों पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए अस्थायी कनेक्शन की अनुमति समय रहते प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
लाउडस्पीकर पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि धार्मिक कार्यक्रमों में ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन न हो और सभी आयोजनों में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे।
बैठक में मौजूद गणमान्य
इस शांति समिति की बैठक में विधायक कटंगी श्री गौरव पारधी, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, एसपी श्री विजय डावर, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी और नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और दशहरा चल समारोह में बेहतर पार्किंग व्यवस्था से इस साल के त्योहारों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।