बालाघाट / त्योहारों के मद्देनज़र, थाना रामपायली पुलिस ने नशे के खिलाफ़ एक विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की है। इस अभियान के तहत, थाना रामपायली द्वारा पिछले दो दिनों में अवैध शराब के व्यापारियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां की गई हैं।
दिनांक 16 सितंबर 2024 को ग्राम नवेगांव 3 में मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान, मुन्ना पिता जागन कातरे (40 वर्ष) से 16 पाव अवैध देशी मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1120/- रुपये है। इसी कार्रवाई में राजेंद्र पिता शिवदयाल कातरे (40 वर्ष) से 22 पाव अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब, देशी मसाला, और जिप्सी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 2020/- रुपये बताई गई है। इन दोनों के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, दिनांक 17 सितंबर 2024 को ग्राम सिंगोड़ी में भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान तामेश्वर पिता सुकाजी करकाड़े (55 वर्ष) से 18 पाव अवैध देशी मदिरा प्लेन और लाल मसाला शराब, जिसकी कीमत 1260/- रुपये है, जब्त की गई। इसी गांव में कैलाश पिता राजाराम गजभिये (61 वर्ष) से भी 18 पाव अवैध देशी मदिरा प्लेन और लाल मसाला शराब, जिसकी कीमत 1260/- रुपये है, बरामद की गई। इन व्यक्तियों के विरुद्ध भी आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी दिनों में अवैध शराब के व्यापार पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, और इस दिशा में तेज़ी से बड़ी कार्यवाहियों की योजना बनाई जा रही है।
----------------------
ब्यूरो प्रहलाद गजभीये के साथ सत्यशील गोंडाने जिला मार्केटिंग प्रभारी