जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी द्वारा 'माय भारत' के तहत स्वच्छता अभियान

EDITIOR - 7024404888
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी द्वारा 'माय भारत' के तहत स्वच्छता अभियान

सिवनी / 'माय भारत' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2024 को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी द्वारा मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर 2024 तक चलने वाली विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी द्वारा 'माय भारत' के तहत स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई कार्य किया गया, जिसमें जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे सहित विभाग के सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती मनु धुर्वे ने स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज की नींव है। हर नागरिक को इस दिशा में योगदान देना चाहिए।”

कार्यक्रम में विकासखंड युवा समन्वयक श्री निकेश पदमाकर, श्री ओम कुमार शिवे, श्रीमती सुषमा डेहरिया, जिला खेल प्रशिक्षक श्री अब्दुल हक खान, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती रंजना भलावी, श्रीमती हेमा गौर, श्री फैजल खान, विभागीय कर्मचारी श्री मोहन लाल सनोड़िया, श्री सुरत उईके, श्री वीरसिंह पटले, श्री भानू डगोरिया, और श्री ऋषि कोरी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

यह स्वच्छता अभियान 'माय भारत' कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश भर के युवाओं को सामाजिक और नैतिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत अन्य जागरूकता और सेवा कार्यक्रम भी आगामी दिनों में आयोजित किए जाएंगे।

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी
Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !