सिवनी : जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के दंगल पहलवानों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए नवयुवक मंडल समिति ठरकाखेड़ा (मड़वा) द्वारा दंगल का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया जा रहा है । यह दंगल खेल को बढ़ावा देने और पहलवानो को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। दंगल समिति के संचालक मुन्ना महाराज एवं मोंटी पटेल ने बताया कि इस बार दंगल का आयोजन 25 सितम्बर बुधवार को किया जा रहा है। दंगल प्रतियोगिता में जिले के पहलवान सहित पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,उत्तरप् रदेश सहित विभिन्न राज्यों एवं समीपवर्ती जिले के पहलवान शामिल हो रहे है और उन पहलवानो से हमारे जिले के पहलवानो की कुश्ती करायी जाएगी। समिति के संचालक मुन्ना महाराज ने बताया कि विशाल इनामी दंगल प्रतियोगिता में इस वर्ष प्रथम पुरस्कार विजेता को 15001 रुपये एवं शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार विजेता को 10001 रूपये एवं शील्ड, तृतीय पुरुस्कार विजेता को 5001 रूपये एवं शील्ड तय किया गया है। दंगल समिति के नियमानुसार सभी पहलवानो को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। दंगल के दौरान कोई भी दुर्घटना या हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं पहलवान की होगी। समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। किसी भी कुश्ती के दौरान रेफरी के द्वारा दिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। आयोजन समिति दर्शको से अपील करती है,कि वे इस दंगल कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या शामिल हो और कुश्ती के इस महान खेल का आनंद ले।