बालाघाट पुलिस ने लंबे समय से फरार 06 आरोपी तथा 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

EDITIOR - 7024404888
बालाघाट पुलिस ने लंबे समय से फरार 06 आरोपी तथा 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार


बालाघाट पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा न्यायालय मे लंबे समय से विभिन्न प्रकरणों मे वांछित स्थाई वारंटियो एवं पुराने प्रकरणों मे फरार आरोपियों को विशेष अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे एएसपी श्री विजय डावर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वारासिवनी ने वर्ष 2022 से फरार धोकाधडी के प्रकरण मे 06 फरार आऱोपी, थाना प्रभारी ग्रामीण ने 09 वर्ष पुराने तथा थाना प्रभारी कोतवाली ने 04 वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

ये है थाना वारासिवनी के फरार आरोपी

वर्ष 2022 में फर्जी रसीदों के आधार पर न्यायालय से मवेशियों की सुपुर्दगी प्राप्त करने वालों पर न्यायालय के आदेश से शिकायत जांच पर थाना वारासिवनी में अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 420,465,467,468,471,473,120 बी,34 भादवि कायम किया गया था। जिसमें पूर्व में 30 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था । शेष आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे । पुलिस टीम द्वारा 24 सितम्‍बर को प्रकरण के फरार पांच आरोपी कृष्णकुमार बिसेनरामनाथ बिसेनजगदीश जैतवारअतीत बिसेन व सुखचंद बिसेन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । बताया गया कि ये सभी निवासी बोदलकसा के है। प्रकरण का मुख्य आरोपी अरूण नगपुरे निवासी बगदरा थाना ग्रामीण नवेगांव को 25 सितम्‍बर को मुखबिर सुचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिससे प्रकरण के संबंध में पुछताछ के लिये पुलिस रिमांड लेकर प्रकरण से संबंधित आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है । 


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !