नरसिंहपुर, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भव्य शुभारंभ 14 जुलाई को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में किया जायेगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, विधायक गोटेगांव श्री महेन्द्र नागेश व विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह, नगर पालिका नरसिंहपुर के अध्यक्ष श्री नीरज दुबे और पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटैल के विशिष्ट आतिथ्य में रविवार 14 जुलाई को दोपहर एक बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आभासी माध्यम- वर्चुअल प्रसारण किया जायेगा।