श्री महावीर व्यायाम शाला के स्वयंसेवको ने पोलियो अभियान में दिया सहयोग

EDITIOR - 7024404888



सिवनी .जिले की गौरवमय संस्था श्री महावीर व्यायाम शाला सुभाष वार्ड सिवनक द्वारा दिनांक 23 जून को जिले में आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में प्रायवेट बस स्टैंड सिवनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गय बूथ जिसमे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की बीमारी से बचाने के लिए पोलियो वेक्सीन की दो बूंद पिलाई जा रही है,उसी बूथ पर श्री महावीर व्यायाम शाला संगठन सुभाषवार्ड सिवनी के स्वयंसेवको द्वारा बस से आने जाने वाले यात्रियों के 0से5 वर्ष के बच्चों को ढूंढकर उन्हें बूथ में लाकर पोलियो की दवा पिलवाकर राष्ष्ट्र हित मे अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया, संस्था अध्यक्ष प्रसन्न चंद मालू ने कहा कि ये हम सब का दायित्व है कि हम अपने आने पीढ़ी को विकलांग होने से बचाने के लिए ऐसे अभियान में शासन प्रशासन को सहयोग करें हमारी संस्था एक राष्ष्ट्र वादी समाजसेवी संस्था है जब भी हमे ऐसा अवसर मिलता है हम सहयोग हेतु ततपर रहते है आगे भी हम विभाग का सहयोग करेंगे, इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने श्री महावीर व्यायाम शाला संगठन सुभाषवार्ड के स्वयंसेवको को सहयोग हेतु साधुवाद ज्ञापित किया , संस्था द्वारा बूथ में उपस्थित जनों को फल वितरित किया गया,इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग व संस्था की ओर से धीरज पाल (आई आर आई डी एम ),ए एन एम रजनी सनोडिया, आशा कार्यकर्ता यशवंती सोनी, अर्बन प्रभारी एलडीसी धनीराम ब्रोकर,देवेश सिसोदिया, वरिष्ठ स्वयंसेवक चंचल आहूजा,रामायण सिंह सनोडिया, संस्था उपसंचालक अंकित मिश्रा, सोहनलाल सेन ,स्वयं सेवक सारंग शर्मा,भारत चौरसिया, विनायक शर्मा,मनोज नामदेव,सांवरिया शर्मा, आशीष यादव, उमेश उइके, आदि उपस्थित थे ।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !