कांग्रेस नेता का भाई वन भूमि मे दबंगई से रेत का कर रहा अवैध कारोबार

EDITIOR - 7024404888

फ़ाइल कॉपी 
बम्हनी के डोंगरगड़ वन भूमि मे हो रहा पुल निर्माण मे अवैध भंडारण 

तामिया - देलाखारी वन परिक्षेत्र की सर्किल बम्हनी के अंतर्गत आने वाली बीट , बम्हनी एवं सिंगोड़ी के पुल में बनाने को मिली अनुमति के तहत बनाए जा रहे हैं। लेकिन इन दोनों जगह के ठेकेदार इसी अनुमति को ढाल बनाकर वन अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रेत का अवैध उत्खनन कर पुल निर्माण में लगा तो रहे हैं। इतना ही नहीं अब यह रेत के भंडारण भी खुलेआम करने लगे हैं । वह भी वन भूमि में इन भंडारण के कारण प्राकृति द्वारा दिए गए पौधे इस रेत गिट्टी के नीचे दबकर मर रहे हैं। एवं उनके वाहनों के कारण भी वन संपदा को हानि होती चली आ रही है। अब पुल ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद हो गये है। की वे खुलेआम रेत भंडारण कर तो रहे हैं। साथ ही वहीं से रेत की अवैध बिक्री भी कर रहे हैं। लेकिन इन बीटौ में तैनात वनरक्षक जो मैदानी अमला की जवाबदारी बनती है। कि वह उच्च अधिकारियों को हो रहे पुल निर्माण की सूचना दे। लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो रहा । शायद ठेकेदारों द्वारा नाकेदारौ एवं डिप्टी रेंजर को भी इन्होंने अपने पैसों के दम पर बसी भूत कर रखा है । इस कारण चाह कर भी यह अधिकारियों को सूचित नहीं कर रहे हैं। डोगरगाव मार्ग पर बन रहे पुल में तो बाकायदा ठेकेदार ने वन भूमि में कंक्रीट का प्लांट एवं रेत गिट्टी के ढेर एवं सीमेंट के अलावा तंबू भी लगा रखा है। जबकि वन भूमि में किसी भी प्रकार का प्लांट लगाना एवं वहां पर रेत गिट्टी का भंडार करना वन अधिनियमों के विपरीत है। लेकिन नाकेदार वन अधिनियम से या तो अनजान है । या जानबूझकर वन अधिनियम का खुला उल्लंघन करने की ठेकेदारों को छूट दे रखी है। इस तरह डोंगरगांव पुल एवं दूधी नदी के पुल ठेकेदार वन अधिनियम का खुला उल्लंघन कर वन संपाद को हानि पहुंचाने के साथ-साथ अवैध रूप से रेत की बिक्री कर अवैध कमाई भी नाकेदारों की मिली भगत से करते चले जा रहे हैं।शीघ्र ईन दोनों ठेकेदारों को वन अधिनियम के तहत पुल निर्माण करवाने हेतु निर्देशित करने विभागीय के आला अधिकारियों को, निर्माण स्थल का निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति को देखकर वन अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है। या नहीं इस पर तत्काल ध्यान देना होगा। गौरतलब है की डोंगरगड़ दूधी नदी मे जो पुल निर्माण जो हो रहा है तामिया के ठेकेदार जो की कांग्रेस का बड़ा नेता का भाई बताया जा रहा है जो वहां मटेरियल का भंडारण जोरो से कर रहा है!

  छिंदवाड़ा जिला ब्यूरो निशा मालवीय की रिपोर्ट👆


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !