मुख्य मंत्री शहरी पेयजल योजना मे ठेकेदार ने लगाया पलीता

EDITIOR - 7024404888

 गुणवत्ताहीन बनी पानी टंकी चालू होने के पूर्व हुई लीकेज

 नगर परिषद बिछुआ मे करोडो रूपए कि योजना चढी भ्रष्टाचार कि भेंट

अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित परिषद समिति सदस्यो ने जताया रोश।


बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ मे चल रहे मुख्य मंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत तनुष्का कंस्ट्रक्शन भोपाल के ठेकेदार को ओनलाइन ठेका दिया गया था जिसमे ठेकेदार को नगर मे पाईप लाइन एंव पानी सप्लाई हेतू टंकी निर्माण कार्य करना था जो नगर परिषद के द्वारा टेंडर लगाया गया था जिसकी लागत 5 करोड 19 लाख 62 हजार रुपए बताई गई है इसमे टंकी कि लागत 45 लाख रुपए लागत बताई गई है यहा तक तो ठीक था किन्तु जब ठेकेदार के द्वारा टंकी तैयार कर पानी भरा गया और टंकी मे से पानी कि धार गिरना शुरू हुई तब मामला गरमा गया नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद बोबड़े उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे परिषद के अधिकारी कर्मचारी नगर परिषद के उपयंत्री सौंदर्य मातरे लोकनिर्माण विभाग के सभापति अनिल कुर्मी के ने स्वम मामले को संज्ञान मे लेकर ठेकेदार से फोन पर संपर्क कर चर्चा कि गई तो ठेकेदार ने लीकेज सुधारने कि बात कही है लेकिन नगर परिषद के द्वारा पहले ही निर्माणाधीन कार्य को लेकर दर्जनो नोटिस दिया जा चुका है जिसका निर्माण एजेंसी ने कोई ध्यान नही दिया ना ही कोई लिखित जवाब दिया आज जब पानी टंकी लीकेज हुई तब जाकर नगर परिषद अमला जागा इसके पुर्व मे किसी ने भी किसी भी तरह मामला नही उठाए कुछ पत्रकारो के द्वारा खबर प्रकाशित किया गया था पर उच्च अधिकारीयो ने सज्ञान नही लिया था जिसका खामियाज़ा नगर कि जनता को भुगतना पडेगा आज अध्यक्ष रामचंद बोबडे ने मिडीया के समक्ष अपनी बात रखी जिसमे ठेकेदार पर गम्भीर आरोप लगाए है जिसमे अध्यक्ष ने बताया कि मेरे द्वारा सैकड़ो बार निर्माण कार्य के विषय मे ठेकेदार को ठोका गया लेकिन हमेशा ठीक करने कि बात कही गई किंतु काम मे सुधार नही किया गया जो मंगलवार को पानी टंकी भरते ही गुणवत्तावीहीन पाई गई पाईप लाइन मे भी लीकेज है जिसकी शिकायत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी अभी भुगतान रोका जावेगा ठेकेदार को किसी भी प्रकार का भुगतान नही किया जाएगा।लेकिन सवाल यहा भी उठता है कि दर्जनभर नोटिस का जवाब नही मिला इसके बावजूद ठेकेदार को किसके कहने पर 24 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया सोचने योग्य बात यह है कि जब गुणवत्ताहीन कार्य हो रहा था तब टेक्निकल स्टाफ आखं मुदें क्यो सोया था किसका संरक्षक प्राप्त कर शासन को चुना लगा दिया गया।

इनका कहना है।

मेरे द्वारा सी एम ओ एवं उपयंत्री सौंदर्य मात्रे को बुलाकर निरीक्षण किया जिसमे पाया कि पानी टंकी गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है उच्च स्तरीय जांच के बाद ही हैंड ओवर लिया जावेगा।

नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद बोबडे।

इनका कहना है।

पानी टंकी बेहद गुणवत्ताहीन बनी है इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से कि जावेगी कमेटी गठित कर गुणवत्ता कि जांच कराई जाने का प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ अधिकारी भेजा जाएगा।

उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे नगरपरिषद बिछुआ।


इनका कहना है।

मै लोकनिर्माण विभाग का सभापति हूं पुर्व मे मेरे द्वारा ठेकेदार को बोला गया किंतु मेरी एक नही सुनी गई राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण ठेकेदार के द्वारा मनमानी कि गई है मैने सामन्य सभा कि बैठक मे भी मुद्दा उठाया हूं जिसमे भुगतान रोकने का निर्णय लिया है। सभापति लोकनिर्माण विभाग अनिल कुर्मी।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !