प्रधानमंत्री जन मन योजना से ग्राम पंचायत सहजपुरी के बैगा परिवारों का पक्का मकान का सपना ले रहा आकार

EDITIOR - 7024404888

जिले के विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति परिवारों का प्रधानमंत्री जनमन योजना से पक्का मकान बनाने का काम शुरू

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी मवई नें प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत स्वीकृत पक्के मकान का प्रतिदिन प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकारी नियुक्त किये
मण्डला (मवई) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मंडला जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जाति बैगा परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जन मन योजना का ग्राम पंचायत सहजपुरी में जोड़-तोड़ से क्रियान्वयन शुरू हो गया है! लगभग 20-21 परिवारों को सरकार द्वारा पक्के मकान के लिए जनपद से स्वीकृति मिल गई है जिनके खाते में दो किस्त की राशि जारी कर दिए गए हैं! और लगभग परिवारों ने दीवाल स्तर तक अपने मकान को तैयार भी कर लिया है! हितग्राहियों ने जानकारी दी है के हर 2 दिन के अंतराल में हमें ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुरंजना बेरको एवं उपयंत्री वासनिक जी का मार्गदर्शन मिलते रहता है उन्होंने कहा हमें जितनी राशि शासन से मिल रही है उसमें और राशि मिलाकर अपने मकान को बड़ा बनाने का प्रयास कर रहे हैं! मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री जन मन योजना की क्रियान्वयन के लिए एक-एक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और उन्हें विशेष दायित्व दिया गया है कि प्रत्येक हितग्राही से मिलकर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते रहें! उन्होंने यह भी कहा कि यह आवास आपके नाम से जारी किया गया है आपको किसी अन्य के ऊपर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं है!जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जितने बैगा जाति को आवास दिया गया है इनको चार किस्तों में राशि दिया जाना है जिसकी दूसरी किस्त जारी हो चुकी है पहली किस्त मकान का काम शुरू करने के लिए दूसरा किस्त दीवाल स्तर पर तीसरा किस्त आवास की ढलाई पर एवं चौथी किस्त आवास पूरे होने पर कुल ₹200000 इसके अतिरिक्त 95 दिनों की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से मजदूरी का भुगतान होना है! उल्लेखनीय है कि मंडला जिले में मवई जनपद के विशेष पिछड़ी जाति बैगा जनजातीय ग्रामों की जल्द ही तस्वीर बदलेगी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य,सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन मन योजना का प्रारंभ किया गया है!!


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !