बालाघाट 13 जनवरी 24/पीएम जन-मन योजना के तहत हर एक पात्र बैगा जनजाति के नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये उन तक पहुँचने की कवायद इन दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। शुक्रवार को जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा देर रात तक क्षेत्र में नागरिकों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही नम्बरो के अपडेशन का कार्य भी किया जा रहा है। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए समस्त विकासखंड के
बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, सेक्टर सुपरवाइजर, एएनएम, एमपीडब्ल्, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकृताओ द्वारा युद्धस्तर पर जुटे हुए है। सुदूर जनजातीय विकासखंड बिरसा में आयुष्मान कार्ड के कार्य की लीड बीएमओ डॉ.सुनील सिंह द्वारा की जारी है। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक किशोर कुमार, बीसीएम प्रमोद कुमार, बीईई मोनिका गाडेकर के नेतृत्व में शनिवार को सेक्टर सोनगुड्डा के दुल्हापुर, मुरूम में रात्रि 8:30 बजे तक किया गया।कैंप तक बैगा परिवारो लाने व ले जाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। बैगा परिवारो को नेटवर्क वाले स्थान तक ला कर हितग्राही को लाभ पहुंचा कर कार्य पूरा करने की ओर बढ़ रहे है। शनिवार को सोनगुड्डा सेक्टर में 105 आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही 105 के नम्बर अपडेट किये गए। जबकि 223 को कार्ड प्रदान किये गए। इसी तरह बिरसा जनपद में 211 आयुष्मान कार्ड बनाते हुए कुल 293 की इकेवायसी की गई।