मुलताई। थाना साईंखेड़ा पुलिस ने नाबालिक बालिका से दुराचार करने वाले फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबध में प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना सांईखेड़ा के थाना प्रभारी हरिओम पटेल के निर्देशन में थाना सांईखेड़ा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुराचार करने वाले तीन हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
एक नाबालिग बालिका ने हमराह अपनी मां के रिपोर्ट किया कि मेरे मामा के लड़के ने मुझे मिलने बुलाया तो मै बस में बैठकर संसुद्रा जोड़ पहुंची जहां मामा का लड़का आरोपी मोटर साइकिल से ससुन्द्रा जोड पर मेरे पास आया और मुझे अपने साथ मोटर साइकिल पर बिठाकर जहाँ वह मजदूरी करता था, ग्राम निमनवाड़ा लेकर गया तथा मेरे साथ 5-6 बार शादी का लालच देकर मेरी मर्जी के बिना जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया। फिर शादी करने से मना कर दिया और मुझे मेरी मां के घर छोड़ दिया, तो मैने यह बात अपनी मां को बतायी। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 376(1),376(2)(n),376(2) (1) भादवि., 5(1)/6, 5(n)/6, 5(j) (ii) पाक्सो एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थाना सांईखेड़ा स्तर पर एक टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश उसके निवास स्थान एवं अन्य स्थान पर की गई जो पता चला आरोपी अन्य राज्य में भाग गया। उक्त आरोपी शातिर एवं अपराधिक प्रवृति का है। गोपनीय सूत्रो एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की सूचना मिलने पर उक्त आरोपी को ग्राम सोहागपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा वर्ष 2022 में भी इसी पीड़िता का अपहरण किया गया था। जिस पर अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी साईंखेड़ा निरीक्षक हरिओम पटेल, सार्जेंट पूनम चंद्र साहू, प्रआर. 47 राजकुमार धुर्वे, प्रआर. 25 विनय जयसवाल, 410 अविनेश एवं सायबर सेल राजेंद्र धाड़से एवं दीपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।