सावंगा में पानी के टांके में निकला जहरीला कोबरा सांप, मचा हड़कंप , सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

EDITIOR - 7024404888

सावंगा में पानी के टांके में निकला जहरीला कोबरा सांप, मचा हड़कंप , सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

मुलताई। ग्राम सावंगा में शुक्रवार दोपहर में अचानक से गोकुल भादे के घर में पानी के टांके में सांप
दिखाई देने से टैंक से पानी निकल रही महिला घबरा गई और सांप निकलने की जानकारी परिजनों को
दी, जिसके चलते घर में हड़ताल मच गया। तत्काल ही सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को बुलाया गया,
जिस पर उनके द्वारा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। सर्पमित्र ने बताया कि यह सांप कोबरा
प्रजाति का सांप था, जो की अत्यंत विषैला होता है। जिससे काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है।
इसकी लंबाई करीब 5 फुट थी। जिसका रेस्क्यू करने में करीब 1 घंटे का समय लगा। क्योंकि सांप पानी
के टांके में था और अंधेरा काफी होने की वजह से सांप का रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना
पड़ा। उन्होंने बताया कि सांप प्रकृति का अभिन्न अंग है, इसे मारे नहीं, इसे बचाने के लिए आप इनका
रेस्क्यू करवा सकते हैं और प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान कर सकते हैं। सर्प मित्र द्वारा सांप के
पकड़े जाने पर ग्रामीणों द्वारा सर्पमित्र की प्रशंसा की गई और उन्हें आशीर्वाद दिया गया।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !