बालाघाट गत दिवस गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस विभाग द्वारा छोटी पनबिहरी में रेवा शंकर सोनेकर के मकान में किराये से कमरा लेकर आनलाईन क्रिकेट सट्टे का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस टीम के द्वारा मकान में दबिश के समय कमरे में 07 लोग पाये गए जो यकिनन सट्टे के काम में व्यस्थ थे। यहां मोबाईल तथा लेपटाप पर इंटरनेट के माध्यम से स्काय एक्सचेंज-247 के वेबपेज पर इंडिया बांग्लादेश मैच पर सट्टा खिलवाकर आनलाईन कस्टमर से हार जीत का दांव लगवाते हुये। मोके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 02 लेपटाप, 10 मोबाईल फोन, 02 रजिस्टर , 02 डाट पेन , 05 एडॉप्टर, 06 चार्जिग वायर, 02 नग पावर बैंक और उसी कमरे से 07 कागज के कार्टून में देशी मदिरा 180 एमएल के 350 पाव कुल जुमला 63 लीटर. देशी शराब किमती करीबन 21000/- रूपये मिले। जिसे ड्राय डे अथवा चुनाव के दौरान शराब दुकान बंद रहने पर अधिक किमत में बेच कर लाभ कमाने की नियत से रखा गया था मौके पर मिले साक्ष्य को जप्त किया गया, आरोपीगण का कृत्य धारा 4(क) सर्व धुत अधिनियम एवं 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने से मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने की कार्यवाही जारी है। इस पुरी कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, उनि गौरव शर्मा , का. प्र.आर 969 गजेंद्र पटले, आर.209 तारेन्द्र बिसेन, आर 1314 मनीष, आर. 1475 कपिल आर. 1127 राधेश्याम बधेल की विशेष भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट द्वारा उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
इनको पकड़ा गया
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में छोटी पनबिहरी के रेवा शंकर सोनेकर के मकान से इन्हे सट्टे के कार्य में संलिप्तता के दौरान पकड़ा गया। इनमें 1, मनीष पिता सुदामा चंदनाने जाति सिंधी उम्र 31 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूटी 40, शांति नगर, भिलाई थाना वैशालीनगर जिला भिलाई 2.रोहित पिता रोशनलाल विधानी जाति सिंधी उम्र 30 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूटी 40, शांति नगर, भिलाई थाना वैशालीनगर जिला भिलाई 3.सुनील पिता राजकुमार कृष्णानी जाति सिंधी उम्र 32 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूटी 40, शांति नगर, भिलाई थाना वैशालीनगर जिला भिलाई, 4.कौशल पिता मनहरन वर्मा जाति वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी प्लांदू नगर वार्ड नंबर 4, राजनांदगांव थाना मोहारा जिला राजनांदगांव , 5.डालिकचंद पिता रूपचंद वाघाड़े जाति गोवारा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं.1 भानेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट 6.रामप्रसाद पिता हरिशचंद भोंगाड़े जाति तेली उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 भानेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट.7, पंकज पिता अशोक ढोरे जाति कुनबी उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नं.2 भानेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट।