रौंदातोला के एफएसटी ने पकड़े नगद 2 लाख 42 हजार रुपये

EDITIOR - 7024404888
रौंदातोला के एफएसटी ने पकड़े नगद 2 लाख 42 हजार रुपये

बालाघाट 20 अक्टूबर 23/ जिले की सीमाओं पर की जा रही जांच और एफएसटी व एसएसटी टीमों की सक्रियता से लगातार नगदी के प्रकरण सामने आये है। शुक्रवार दोपहर में ही एसएसटी दल ने रजेगांव से 3 लाख 97 हजार नगद जब्त किए। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे बैहर थाना क्षेत्र के रौंदाटोला में एफएसटी दल द्वारा वाहन क्रमांक सीजी-04-एलटी-1333 से 2 लाख 42 हजार रुपये नगद पाये गए। दल द्वारा जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। इस तरह शुक्रवार को हुई दो कार्यवाहियों में कुल 6 लाख 39 हजार रुपये नगद जब्त किए गए।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !