सिवनी, आदिवासी स्वाभिमान यात्रा, आदिवासियों के स्वाभिमान और पहचान की लड़ाई को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर म.प्र. आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू तेकाम, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस केे अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, म.प्र.आदिवासी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति चंद्रावती सरवटे के नेतृत्व में दिनांक 19 जुलाई 2023 को सीधी जिले से प्रारंभ हुई इस यात्रा का आदिवासी स्वाभिमान यात्रा दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिले की बरघाट विधानसभा पंहुची जहाॅ यात्रा का स्वागत बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने किया एवं अतिथियों तथा कांग्रेस जनों ने शहीद बिन्दु कुमरे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात यात्रा कुरई ब्लाक स्थित सिमरिया गांव पंहुचकर समाजिक बन्धुओं एवं पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं रात्रि विश्राम रात्रि विश्राम रिड्डी में किया, आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को ग्राम रिड्डी में बडे देव स्थल एवं बिरसा मुंडा जी का पूजा अर्चन कर यात्रा टुरिया ग्राम में स्थित शहीद स्मारक पंहुचकर शहीदो को नमन किया साथ ही कुरई में रानीदुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा लखनादौन की ओर रवाना हुई, जहाॅ लखनादौन नगर में पंहुचने पर विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं युवा कांग्रेस के तत्वाधान में रैली निकाली गई एवं स्वाभिमान यात्रियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक द्वय अर्जुनसिंह काकोडिया, योगेन्द्रसिंहबाबा सहित जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सेवकराम चन्द्रवंशी, संभागीय प्रवक्ता गुंजन शुक्ला, महामंत्री अतुलचंद मालू, आईटी सेल के अध्यक्ष सुमित मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण मनोज राहंगडाले, तेजसिंह रघुवंशी, शिवनारायण सिंह उइके, प्रशांत यादव, युवा एवं एनएसयुआई कांग्रेस प्रभारी विपिन यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी सहित सेवादल, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहें।