फ़ाइल कॉपी 👆 |
सिवनी (अभय वाणी )थाना प्रभारी थाना केवलारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रकरणों में पुलिस एक्ट में जप्तशुदा विभिन्न कंपनियों के 28 नग दो पाहिया वाहन जर्जर एवं कंडम स्थिति में थाना केवलारी प्रांगण में रखे हुए हैं। जप्तशुदा 28 नग वाहन 25 पुलिस एक्ट अंतर्गत जप्प हैं, वाहनों के स्वामित्व धारकों को आम इस्तहार के द्वारा सूचित किया जाता है कि 10 जून 23 तक पुलिस थाना केवलारी में मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होकर अपना स्वामित्व अधिकार प्रस्तुत करें। नियम तिथि तक उपस्थित नहीं होने पर 11 जून 2023 के बाद उक्त वाहनों की नीलामी निस्पादित की जाएगी।