सिवनी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने शनिवार 27 मई को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में प्रगतिरत 70 बेडेड आदर्श मेटरनिटी वार्ड तथा अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी, ब्लड बैंक तथा ओपीडी का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरुरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि ओपीडी में तय समय अनुसार चिकित्सालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।