टोल फ्री नंबर 1962 पर काल कर बीमार पशुओं का करा सकते हैं उपचार 150 रुपये में घर पहुंच एम्बुीलेंस सेवा का मिलेगा लाभ

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट जिले के पशुपालक एवं किसान अपने पालतु पशुओं के बीमार होने पर उनके उपचार के लिए म. प्र. शासन पशुपालन विभाग की पशुधन संजीवनी योजना अंतर्गत टोल फ्री नंबर 1962 पर काल कर सकते है। इस नंबर पर काल करने पर चलित पशु चिकित्सा  ईकाई एम्बुंलेंस घर पहुंच सेवा देगी और बमारी पशु का उपचार करेगी। 

उप संचालक पशु चिकित्साी सेवायें डॉ पी के अतुलकर ने बताया कि चलित पशु चिकित्सा  ईकाई का लाभ मात्र 150 रुपये में प्राप्तप किया जा सकता है। चलित पशु चिकित्साअ ईकाई टोल फ्री नंबर 1962 पर काल करने पर बीमार पशु उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, बाधियाकरण, टीकाकरण आदि सेवाए किसान एवं पशुपाल को घर पर ही उपलब्धे करायेगी।  इसके लिए सर्व सुविधा युक्त् सुसज्जित चलित पशु चिकित्सा इकाई जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में दी गई है। जिले के किसान एवं पशुपालक अपने पशु स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्या के संबंध में टोल फ्री नंबर पर काल कर जानकारी या सलाह ले सकते है। इस सेवा के लिए नाम मात्र का शुल्कि रखा गया है। बड़े पशु के लिए 150 रुपये प्रति पशु, बकरी के लिए 150 रुपये  (01 से 10 छोटे पशु), कुत्ता/बिल्ली के लिए 150 रुपये प्रति पशु उपचार की दर निर्धारित है। किसानों एवं पशुपलकों को पशु उपचार के बाद शुल्कू भुगतान की रसीद भी दी जायेगी।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !