यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः - यही हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा की पहचान - भारती ठाकुर।

EDITIOR - 7024404888



महिलाओं को आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक संबल प्रदान करने 25 मार्च से हर वार्ड में भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म।

प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर पात्र बहनों को दिया जाएगा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ।

बालाघाट -  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 64 वें जन्मदिवस पर प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भोपाल के जंबूरी मैदान से रिमोट का बटन दबाकर थीम सॉन्ग के साथ लॉन्च की । इस कार्यक्रम सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद बालाघाट के प्रांगण में आयोजित किया गया,जहाँ नगर से बड़ी सँख्या में महिला बहनों ने पहजिसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेखा बिसेन, नगर पालिका की अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर किया। नपा परिषद बालाघाट के इस प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवीका लता एलकर, मौसम दीदी,हेमा बाधवानी, सभापति मानक बर्वे ने सम्बोधित कर बालाघाट जिलेवासियों की ओर से मुख्यमंत्रीजी को जन्मदिवस की मंगलमय शुभकामनाएँ प्रेषित कर लाड़ली बहना योजना की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया एवं नपा परिषद की समस्त महिला पार्षदों के साथ ही नगर की समाजसेवी माताओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मंच संचालन पार्षद सरीता सोनेकर ने किया। वहीं अंत में उपस्थित जनों को स्वच्छता व नशामुक्त भारत अभियान हेतु नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौसम दीदी ने कहा की आज मुख्यमंत्री का 64 वा जन्मदिवस है,उन्होंने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर लाडली बहना योजना का प्रारंभ कर मध्यप्रदेश की उन सभी महिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक संबल देने का कार्य किया है जिससे वे अपने स्वयं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आत्मनिर्भर बन सकती है । श्रीमती ठाकुर ने कहा की इस योजना से प्रदेश की महिलाएं न सिर्फ आर्थिक बल्कि सामाजिक रूप से भी सशक्त होंगी । मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। यह योजना समाज के उन महिलाओं के आर्थिक उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगी जो स्वयं के लिए और परिवार के लिए कुछ करना चाहती है । जिसमे इस वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟑-𝟐𝟒 में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 𝟖𝟎𝟎𝟎 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किया है। आगे जानकारी देते हुए श्रीमती ठाकुर ने बताया की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बहन को परेशान होने की आवश्यकता नहीं,नगर पालिका परिषद के माध्यम से प्रत्येक वार्डो में शिविर लगाकर 25 मार्च से फॉर्म भरे जायेंगे,जिसका पूर्ण सत्यापन होने के पश्चात पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान राज्य की भाजपा सरकार के माध्यम से किया जाएगा।

नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के स्वावलम्बन और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जायेगा।किसी भी माताओं-बहनों को परेशान होने की जरूरत नहींहै इसमें आज हमारे मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के आय,जाती व मूलनिवासी प्रमाण पत्रों की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ हमारी समग्र आईडी, व आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर फार्म में भरना होगा, जिसके बाद फार्म की जाँच उपरान्त राशी हस्तांतरण की जायेगी,यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो उतनी अतिरिक्त राशि इस योजना में स्वीकृत की जाएगी, जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि प्राप्त हो सके। इस ऐतिहासिक निर्णय से बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की पात्र धारी महिलाओं के खाते में एक हजार रु प्रतिमाह डाले जाएंगे। 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए लागू वृद्धावस्था पेंशन योजना में अभी ₹600 मिलते हैं,उसमें भी राशि जोड़कर एक हजार रुपए देने का प्रावधान प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किया जा रहा है।अंत उन्होंने सभी को आने वाले रंगो के त्यौहार होली पर्व व महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएँ दी।

वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद लता ऐलकर ने अपने वक्तव्य में कहा की इसके पूर्व में महिलाओं के लिए अनेकों ऐसी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का कार्य देश की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसमे कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, गांव की बेटी योजना और अब लाडली बहना योजना। इन सभी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन में बदलाव आ रहा है और वे स्वयं से परिचित होकर समाज को गढ़ने का कार्य कर रही है । फिर चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो, सुरक्षा का क्षेत्र हो या राजनीति कर देश को संभालने का क्षेत्र । देश में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद महिलाओं को 50% तक आरक्षण देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है । देश के प्रधानमंत्री सम्पूर्ण विश्व में देश को एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री देश में मध्यप्रदेश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाकर नंबर 1 बनाने का कार्य निरंतर कर रहे है ।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत पूर्व जिला अध्यक्षा रेखा बिसेन ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ अक समय में बेटी को समाज में कलंक माना जाता था अधिकारों से वंचित रखा जाता था वहीं आज हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की अभिनव योजनाओं  के कारण बेटी अभिशाप नहीं परिवार के लिए वरदान साबित हो गई है जहाँ आज भी बालाघाट जिला देश में लिंगानुपात में पुरुषों के अनुपात में सर्वाधिक महिलाएँ हैं वही भ्रूण हत्या में भी बहुत कमी आयी है और जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी के द्वारा चलाया गया है इससे जहाँ महिलाएँ सशक्त हुई है वही महिलाओं को शायद राजनैतिक क्षेत्र में हो या नौकरियों में हर क्षेत्र में नेतृत्व करने और काम करने का अवसर मिला है वही आज लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी इसके लिए मैं सभी बालाघाट जिलेवासियों की ओर से हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज जी को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने इतनी अभिनव योजना हमारी महिला बहनों के लिए लायी है । इस कार्यक्रम में लता एलकर,मंजू तिवारी,हेमा वाधवानी, निर्मला त्रिपाठी, ,संध्या दीक्षित,शीला सिंह,शशी पुरोहित,अमिता चौधरी, गरिमा दुबे,निशी पसीने,आशा बिसेन,क्रष्णा सिंह,मिनाक्षी हरिनखेरे,सुनीता सेवईवार,आशा कुर्वेती,सारिका बिसेन,गौरी राजेश लिल्हारे, सत्या शुक्ला,लाजवंती बीरिया,रीतू मोहारे, गीता रंगलानी,ऊषा धुवारे,एवं अन्य महिलाओं के साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर,पार्षद भारती पारधी,संगीता छोटू थापा, संगीता खगेश कावड़े, श्वेता सौरभ जैन, योगिता विनय बोपचे, वीणा सुनील वर्मा, रैना धीरज सुराना, सरिता केवल सोनेकर, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन,सभापति मानक बर्वे,सुधीर चिले,कमलेश पाँचे,वकील वाधवा,राज हरिनखेरे ,समीर जैसवाल ,उज्जवल आमाडारे इनके अतिरिक्त वा पतंजली संगठन, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्राह्मण महिला मंडल, नारी शक्ति संगठन, सिंधी महिला मंडल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, स्वसहायता समूह की महिला बहनों के साथ ही नगर के अलग-अलग वार्डों की महिलाओं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !