मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना पर प्रदेश की बहनों के नाम संदेश

EDITIOR - 7024404888

मेरी लाड़ली बहनों, आप सबको मेरा प्रणाम।


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के सशक्तिकरण के लिए बनाई है और सशक्तिकरण में सबसे ज्यादा जरूरी है आर्थिक सशक्तिकरण, मतलब बहनों के हाथों में कुछ पैसा हो, जब पैसा होता है तो हममें आत्मविश्वास भी होता है और स्वाभिमान का भाव भी जागृत होता है। 


इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर पात्र बहन के खाते में हर महीने ₹1000 डालने का फैसला हमने किया है। इस योजना में वो बहनें जिनकी उम्र 23 से 60 साल के बीच की हो, वह विवाहित हों, जिनकी या परिवार की आमदनी साल में ढाई लाख रुपए से कम हो, जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो। परिवार मतलब पति, पत्नी और उनके बच्चे। ऐसी पात्र बहनों के खाते में हर महीने ₹1000 आएंगे।


मेरी बहनों को कोई दिक्कत न हो यह मेरी ड्यूटी है। इसलिए योजना के आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म आपके गांव और शहर के वार्डों में भरवाए जाएंगे। आपको लोकसेवा केंद्र या कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है। आपके गांव में हमारे कर्मचारी आएंगे और फॉर्म भरवाएंगे। 25 मार्च से शिविर लगाए जाएंगे। जब तक सभी बहनों के आवेदन नहीं भर जाते तब तक शिविर लगेंगे। 


आवेदन में आपका नाम, पति का नाम, फोन नंबर इत्यादि के अलावा तीन जरूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। पहला- आपका या आपके परिवार की समग्र आईडी, दूसरा- आपका आधार नंबर और तीसरा- समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर, यह जानकारी यदि आपके पास है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी। ई-केवाईसी के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपके गांव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी की करवाई जाएगी।


अगर कहीं दूरस्थ अंचल में जहां कनेक्टिविटी नहीं रही। वहां दूसरे गांव या कॉमन सर्विस सेंटर में आपको ले जाने की आवश्यकता पड़ती है तो आपके लिए वाहन की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी। ई-केवाईसी के लिए आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा। एक ई-केवाईसी के ₹15 का भुगतान शासन द्वारा संबंधित कॉमन सेंटर्स को भुगतान कर रहे हैं। 


यदि आपसे कोई ई-केवाईसी के लिए पैसा मांगता है तो आप सीएम हेल्पलाइन 181 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। आपको एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। यदि आपको परेशानी हो गई तो मेरे भाई होने का मतलब क्या है।


इसलिए निश्चिंत रहिए। परेशान मत होइए। अपने गांव, शहर में ही रहिए। हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी, शिविर में लाएगी और सारी औपचारिकता पूरी करवाएगी। ई-केवाईसी इसलिए ताकि आपके खाते में ही पैसा जाए यह इसलिए जरूरी है। आपको निश्चिंत रहना है। आपकी सारी चिंताएं हमारी हैं। मेरी बहु-बहुत शुभकामनाएं।


#ShivrajKiLadliBehna

#LadliBehnaYojanaMP

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !