सैकड़ों महिलाओं ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया महिला दिवस निर्मल महिला आजीविका ग्राम संगठन पलारी ने किया आयोजन

EDITIOR - 7024404888

सिवनी-दिनांक 12 मार्च 2023 को निर्मल महिला आजीविका ग्राम संगठन पलारी के 20 स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया गया 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कल्पना जगने अध्यक्ष ग्राम संगठन सचिव श्रीमती निशा ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती लता जगने रहीं सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर समूह की दीदीयों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई इसके बाद अतिथियों का स्वागत श्रीमती सुनीता भैरम,श्रीमती कमला ताराम एवं श्रीमती रीना सोनी द्वारा किया गया वहीं समस्त महिला आजीविका स्वसहायता समूहों के सैकड़ों महिलाओं ने अपने अपने अध्यक्ष व सचिव का स्वागत किया।
मप्र डे आजीविका मिशन पलारी के नोडल अधिकारी श्री अरविंद सेन ने सभी समूह की दीदीयों को खुद को आर्थिक रूप से कैसे सक्षम किया जा सकता है इस पर उद्बोधन दिए गए श्री सेन का स्वागत श्रीमती कल्पना जगने एवं श्रीमती खेमेश्वरी कटरे द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
ततपश्चात दीदीयों के बीच ही कुर्सी दौड़,बिंदी गेम, कंचा चम्मच दौड़ आयोजित की गई व विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया,इसके बाद महिलाओं द्वारा सामुहिक डांस का भी आयोजन किया गया डांस में शामिल सभी महिलाओं को भी पुरुस्कृत किया गया तत्पश्चात सभी दीदीयों को स्वल्पाहार कराया गया।गरिमामयी इस आयोजन में लगभग 350 समूह की दीदीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के अंत मे ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना जगने द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !