शासकीय नवीन प्राथमिक शाला महेंद्र वार्ड करेली मे 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन

EDITIOR - 7024404888
नरसिंहपुर 
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला महेंद्र वार्ड करेली में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विभाग द्वारा 7  दिवसीय विशेष शिविर चलाया जो दिनांक 26 फरवरी से प्रारंभ हुआ ओर जिसका समापन दिनांक 4 मार्च 20 23 को किया गया जिसमें नशा मुक्ति जन जागरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता साक्षरता पौधारोपण से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं एवं जनमानस को प्रदान की गई शिविर का आयोजन तिवारी मैडम द्वारा किया गया था  इसमें मानवाधिकार आयोग द्वारा शिविर में जानकारी दी गई इसमें मुख्य अतिथि महेंद्र वार्ड पार्षद संगीता शर्मा द्वारा बच्चों को रोचक जानकारियां दी गई और समापन के पश्चात छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !