इसी कड़ी में 26.12.2022 से 01.01.2023 की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा कुल 33 कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत्त उत्तर में 7 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 7 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर अनुमानित मूल्य 7776 रूपये की 31.6 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 0 कि.ग्रा.महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 7 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 6 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 16005 रूपये की 29.9 ब.ली. मदिरा एवं 120 कि.ग्रा.महुआ लाहन, वृत शहर अंतर्गत 10 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 10 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर 11498 रूपये की 44.94 ब.ली. मदिरा एवं 0 कि.ग्रा.महुआ लाहन, वृत लखनादौन में 7 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 26107 रूपये की 79.08 ब.ली. मदिरा तथा आबकारी वृत्त घंसौर में 2 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 2400 रूपये की 10.0 ब.ली. मदिरा एवं 0 कि.ग्रा.महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही गई।