मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

EDITIOR - 7024404888
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

सिवनी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अतंर्गत शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का व्यवसाय और स्वरोगार स्थापित करने ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किराना स्टोर्समेडिकल स्टोर्स जनरल स्टोर्स हाईवेयर ऑटो पॉटर्स जूता चप्पल व्यवसायवर्तन व्यवसाय कृषि सेवा केन्द्र स्टेशनरी व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणसेंटरिंग कार्यचाय की दुकानकॉकरी और विभिन्न प्रकार के व्यवसाय तथा वाहन के अंतर्गत ऑटो रिक्शा,  टैक्सी,  मालवाहक जेसीबी आदि वाहनों के लिये ऋण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित किया जा सकता है। योजना अंतर्गत 8वीं उत्तीर्ण और 18 से 45 वर्ष आयु का कोई भी आवेदक जिसकी पारिवारिक आय 12 लाख रूपए से अधिक नहीं हो और किसी वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होवह उद्योगसेवा या व्यववसाय का लाभ ले सकता है। साथ ही उन्हें बिना लोन गांरटी के प्रतिशत ब्याज में छूट के साथ लोन बैंक के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।  


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !