सिवनी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अतंर्गत शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का व्यवसाय और स्वरोगार स्थापित करने ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किराना स्टोर्स, मेडिकल स्टोर्स जनरल स्टोर्स, हाईवेयर ऑटो पॉटर्स, जूता चप्पल व्यवसाय, वर्तन व्यवसाय, कृषि सेवा केन्द्र स्टेशनरी व्यवसाय, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, सेंटरिंग कार्य, चाय की दुकान, कॉकरी और विभिन्न प्रकार के व्यवसाय तथा वाहन के अंतर्गत ऑटो रिक्शा, टैक्सी, मालवाहक, जेसीबी आदि वाहनों के लिये ऋण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित किया जा सकता है। योजना अंतर्गत 8वीं उत्तीर्ण और 18 से 45 वर्ष आयु का कोई भी आवेदक जिसकी पारिवारिक आय 12 लाख रूपए से अधिक नहीं हो और किसी वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं हो, वह उद्योग, सेवा या व्यववसाय का लाभ ले सकता है। साथ ही उन्हें बिना लोन गांरटी के 3 प्रतिशत ब्याज में छूट के साथ लोन बैंक के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।