सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.01.2023 को शाम 05.00 से धान उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला उपार्जन अधिकारी, डीएसओ, डीआरसीएस, एनआरएलएम, सीसीबी, जीएमसीसीबी, डीएम नॉन, जीएम वेयर हाउस, समस्त जेएसओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जिले में वितरित किये जा रहे राशन की जानकारी प्राप्त की गई। जिन दुकानों में राशन वितरण का कार्य लंबित है, उन्हें शीर्घ वितरण के निर्देश दिये। साथ ही अगले 5 दिन सभी राशन दुकान अनिवार्य रूप से खोले जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने राशन वितरण के लिये चलाये जा रहे चलित वाहनों की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में बांटे जा रहे राशन, जिन व्यक्तियों के द्वारा राशन नहीं उठाया गया या जो व्यक्ति ग्राम से बाहर गये उनके विषय में भी पूछताछ की। जिले के सभी दुकानों में राशन वितरण की कार्यवाही शतप्रतिशत करने के निर्देश भी दिये गये।