सरपंच कप टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, आलेझरी की टीम रही विजेता, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं लांजी किरनापुर विधायक रही मुख्य अतिथि
बालाघाट। वारासिवनी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आलेझरी में 10 जनवरी से 25 जनवरी तक क्रिकेट का महाकुंभ सरपंच कप टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन 25 जनवरी बुधवार को किया गया है जिसमें आलेझरी की टीम ने विजेता हासिल की है। वही इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार, लांजी किरनापुर विधायक सुश्री हिना कावरे, विक्की पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वारासिवनी अतिथियों के विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया है।बता दें कि सरपंच कप टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1500 रुपये रखा गया था जिसमें क्षेत्र के विभिन्न क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया, वही फाइनल मुकाबला भरवेली और आलेझरी के बीच खेला गया जहां पहले बैटिंग करते हुए आलेझरी ने 12 ओवर में 112 रन बनाए वहीं जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी भरवेली की टीम ने 12 ओवर में मात्र 72 रन ही बना पाई जिससे विजेता का खिताब आलेझरी की टीम को मिला।
वहीं उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को 66666 रुपये एवं उपविजेता टीम को 33333 रुपये एवं तृतीय इनाम 11111 रुपये क्रिकेट टीम को दिया गया है इसके साथ ही उन्हें शील्ड देकर भी उनका सम्मान किया है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा ग्राम में प्रवेश द्वार के लिए भूमि पूजन की सौगात भी ग्रामीणों को दी गई है जिस पर ग्रामीणों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, लांजी किरनापुर विधायक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सहित उपस्थित मुख्य अतिथियों का आभार भी प्रकट किया गया है।