बिना ढेर लगाये ही बारदानों में भरी जा रही है धान, तौल पर्ची जारी किये बिना बांटे जा रहे हैं बारदाने

EDITIOR - 7024404888
धान उपार्जन केन्द्र अमेड़ा में जांच के दौरान मिली अनियमितता

बालाघाट /खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की निर्धारित अंतिम ति‍थि 16 जनवरी 2023 है। उपार्जन अवधि के अंतिम दिवसों में खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का दबाव न पड़े और किसानों को उनकी धान बेचने में समस्या ना हो, इसलिए उपार्जन कार्य की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा उपार्जन केन्द्रों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार किरार तथा मंडी निरीक्षक मनोज पटले द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2023 को उपार्जन केन्द्र अमेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।

समिति प्रबंधक गणेश रांहगडाले, खरीदी प्रभारी नितीन राहंगडाले तथा नोडल अधिकारी वाणी रामटेके की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान मौके पर किसानों को धान की ढेरी नहीं लगाते हुए निजी बोरी से सरकारी बारदाने में धान पलटाते हुए पाया गया। निरीक्षण दल द्वारा बारदानों में भरे धान के एफ.ए.क्यू. की जांच करने पर पाया गया है कि खरीदे गये धान के अधिकतर लॉट में निर्धारित 17 प्रतिशत से अधिक नमी पायी गयी। केन्द्र पर उपलब्ध बारदाना पंजी और खरीदी पंजी की जानकारी का मिलान पोर्टल से करने पर पाया गया कि दिनांक 02 जनवरी 2023 को केन्द्र पर 30 किसानों ने स्लॉट बुक कराया था, जिनमें से 23 किसानों में से मात्र 6 किसानों की तौल पर्ची खरीदी प्रभारी द्वारा जारी की गयी थी जबकि शेष 17 किसानों को बिना एफ.ए.क्यू. जांच एवं बिना तौल पर्ची जारी किये बारदाने प्रदाय किये जा चुके थे।

निरीक्षण दल द्वारा केन्द्र पर रखी धान की कट्टियों की स्लॉट बुकिंग और खरीदी पंजी से मिलान करने पर पाया गया कि जिन किसानों की स्लॉट बुकिंग 03 जनवरी 2023 की है, उनकी धान भी केन्द्र पर रखी पायी गयी। जिसके कारण निर्धारित अवधि में धान बेचने वाले किसानों को ढेर लगाने और तुलाई कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्र पर रखी अमेड़ा निवासी कृषक जीतलाल नगपुरे की 03 जनवरी की स्लॉट बुकिंग वाली धान की विक्रय मात्रा 102.68 क्विंटल निर्धारित थी किन्तु उपार्जन केन्द्र पर कृषक की मात्र 90 बोरी धान वजन लगभग 45 क्विंटल ही पायी गयी। शेष धान के बारे में पूछताछ करने पर कृषक द्वारा बताया गया कि शेष धान घर पर रखी हुई है। समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी तथा ग्राम-अमेड़ा की पटवारी तृप्ति कटरे की उपस्थिति में निरीक्षण दल ने कृषक के घर पर रखी धान का भौतिक सत्यापन करने पर घर पर मात्र 40 कट्टी धान रखी पाया। इसप्रकार कृषक के पास कुल 130 कट्टी धान होना पाया गया, जिसका अनुमानित वजन 65 क्विंटल धान ही कृषक के पंजीयन पर विक्रय योग्य पाया गया।
निरीक्षण दल द्वारा उपार्जन केन्द्र अमेड़ा के समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी, नोडल अधिकारी तथा संबंधित कृषक के बयान दर्ज कर पंचनामा तैयार कर कलेक्टर, बालाघाट के समक्ष अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया है।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !