बालाघाट। स्थानी कांग्रेस कार्यालय में हाथ जोड़ो अभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार शामिल हुए जहां आगामी रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं के बीच विशेष चर्चा की गई।
वही इस दौरान 1 दर्जन से अधिक महिला और पुरष ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की है।
वही बैठक में कहा गया है कि घर घर जाकर जनता को जागरूक , महगायी के बारे में लोगो को बताना है की महगायी कहा से कहा तक चले गई , ये अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चलेगा और बताया गया है की हमारी बात मीडिया के माध्यम से पूरे देश को मालूम चले , ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर लोगो तक अपनी बात पहुंचाना है। वही आगे कहा गया है कि कमलनाथ के युग में जो कमलनाथ ने जो किसान कर्जा माफ किया और बिजली बिल और एसी कई अन्य बाते जो लोगो को बताना है और सब को जागरूक करना है।