पांच प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 एवं 03 व 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित

EDITIOR - 7024404888
बालाघाट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अपराध घटित कर फरार हो गये पांच प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने क्रमश: 10-10 हजार एवं 03 व 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

       खैरलांजी थाने में धारा 394 में दर्ज प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 14 जनवरी 2023 को प्रार्थी महिला जो अपनी जुपीटर स्कूटर से  कलेक्शन का 30 हजार 700 रुपये लेकर जा रही थी, इसी बीच लावनी एवं राधास्वामी सत्संग भवन घोटी के बीच एक मोटर सायकिल में आये दो अज्ञात व्यक्तियों ने  प्राथी के सिर में चोट पहुंचाकर 30 हजार 700 रुपये लेकर भाग गये है।  इस प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 10 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       रामपायली थाने में धारा 394 में दर्ज प्रकरण में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 16 अक्टूबर 2022 को किराना व्यवसायी शुभम चिमनानी के साथ स्कूटी से आ रहे सतीश पंचेश्वर के साथ नवेगांव-तीनटोला, भानपुर के मध्य तालाब के पास मार-पीट कर बैग में रखे 50-60 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये है। इस प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 10 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       लालबर्रा थाने में धारा 452, 392 एवं 506 में दर्ज प्रकरण में 21 जनवरी 2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी हुकुमचंद हनवत के घर में घुसकर, कट्टा की नोक कनपटी पर लगाकर 01 लाख 75 हजार रुपये लूटकर व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है। इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 10 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       किरनापुर थाने में विनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 एवं धारा 406, 420, 120-बी के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपी ग्राम छिंदीकुआं निवासी अजय तिड़के व महेश तिड़के एवं ग्राम डोरली निवासी शिवजी ऊर्फ शिवजीत चिले घटना दिनांक से फरार है। इस प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       खैरलांजी थाने में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 जनवरी 2023 को अपहृता को बहला फुसला कर भगा कर ले जाया गया है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या थाना किरनापुर के दूरभाष नंबर 07632-246640 या खैरलांजी थाने के दूरभाष नंबर-07633-291120 या रामपायली थाने के दूरभाष नंबर 07633-271526 या लालबर्रा थाने के दूरभाष नंबर 07633-276523 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !