बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर आज 26 दिसंबर को खैरलांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिंडकेपार में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटा दिया गया है। खैरलांजी तहसीलदार श्री राकेश खम्परिया ने बताया कि पिंडकेपार की महिला सरपंच द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण किया जाना है जिसकी राशि स्वीकृत भी हो चुकी है। लेकिन भवन जिस स्थान पर बनाया जाना है, उस पर दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। आज 26 दिसंबर को पुलिस बल की उपस्थिति में राजस्व विभाग के अमले ने शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया है। अब आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अतिक्रमण हटाने में खैरलांजी थानेदार जयसिंह राम का सराहनीय योगदान रहा। उनके द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने एवं शंति बनाये रखने के लिए पुलिस के जवानों का इंतजाम रखा था।