आधार सेंटरों में अधिक शुल्क लेने पर आईडी होगी बंद और 50 हजार का जुर्माना लगेगा

EDITIOR - 7024404888


 
डिंडोरी  कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कहा कि आधार कार्ड धारक को 10 साल में अपने आधार के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपडेट कराना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में 68 आधार सेंटर संचालित हैं और सभी आधार केन्द्रों में रेटलिस्ट चस्पा करना होगा। आधार सेंटरों में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर हेल्पलाईन नम्बर 1947 में शिकायत दर्ज की जा सकती है। अधिक शुल्क लेने वाले आधार सेंटरों की आईडी ब्लैकलिस्ट कर दी जाएगी और 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। आधार कार्ड बनाने और मेनडेट्री बॉयों मैट्रिक अपडेट निःशुल्क होगा। आधार सेंटरों में अन्य बॉयोमैट्रिक अपडेट शुल्क 100 रूपए। डेमोग्राफिक अपडेट और डाक्यूमेंट अपडेट आधार सेंटर में शुल्क 50 रूपए, डॉक्यूमेंट अपडेट मॉय आधार पोर्टल में शुल्क 25 रूपए तथा आधार सर्च कलर प्रिंट आउट शुल्क 30 रूपए है। साथ ही कलेक्टर ने बैंक खाता धारकों को ऑनलाईन ट्रांजेक्शन प्रक्रिया में सावधानी बरतने के निर्देश दिए। जिससे खाता धारकों से धोखाधड़ी न की जा सके। उन्होंन बताया कि गांव-गांव घूमकर खाता धारकों से ऑनलाईन फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में सभी बैंकों में प्रकरण भेज दिये गए हैं। 
Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !