पंचायत सचिव निलंबित

EDITIOR - 7024404888
पंचायत सचिव निलंबित
नरसिंहपुर मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान की समीक्षा के दौरान गरीबी रेखा में नाम जोड़ने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने एवं रोजगार सहायक का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने दिये। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत बौछार में पानी की समस्या बताने पर कलेक्टर ने दो दिवस के भीतर पाइप लाइन लगवाने एवं वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश ईई पीएचई को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मस्जिद मोहल्ला में सड़क निर्माण किये जाने के निर्देश महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय को निर्देश दिये।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !