नरसिंहपुर मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान की समीक्षा के दौरान गरीबी रेखा में नाम जोड़ने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने एवं रोजगार सहायक का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने दिये। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत बौछार में पानी की समस्या बताने पर कलेक्टर ने दो दिवस के भीतर पाइप लाइन लगवाने एवं वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश ईई पीएचई को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मस्जिद मोहल्ला में सड़क निर्माण किये जाने के निर्देश महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय को निर्देश दिये।