फरार आरोपी आकाश नगपुरे को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश

EDITIOR - 7024404888

 फरार आरोपी आकाश नगपुरे को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश

फरार आरोपी आकाश नगपुरे को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश
file copy

बालाघाट पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा मोटर साईकिल चोरी के मुचलके पर रिहा एवं फरार आरोपी 29 वर्षीय आकाश पिता मोडकू नगपुरे, निवासी ग्राम नाकाडोंगरी, थाना गोबरवाही, तहसील तुमसर, जिला भंडारा को न्यायालय वारासिवनी में हाजिर होने के निर्देश दिये है। फरार आरोपी के विरूद्ध रामपायली थाने में भादवि की धारा 379 के अंतर्गत मोटर साईकिल चोरी का प्रकरण दर्ज है। आरोपी आकाश नगपुरे के विरूद्ध न्यायालय वारासिवनी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जो आरोपी की पतासाजी नहीं होने से तामील नहीं हो रहा है। जिस पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट वारासिवनी द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा-82के अभियुक्त आकाश नगपुरे को न्यायालय में हाजिर होने की उद्धोषणा आदेश पारित किया गया है। योगेश टेकाम निवासी ग्राम कोस्ते द्वारा 16 अगस्त 2020 को रामपायली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम अमई में उसके रिश्तेदार के घर से हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक-एमपी-50-एमजी-8604 चोरी हो गई है। इस प्रकरण की विवेचना में मोटर साईकिल 01 सितम्बर 2020 को थाना गोबरवाही द्वारा आकाश पिता मोडकू नगपुरे से जब्त की गई की जाकर उसे मुचलके पर रिहा किया गया था।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !