बालकों के परिजनों से मिले आयुष मंत्री श्री कावरे
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 04 सितम्बर को मौरिया (लामता) पहुंचकर 31 अगस्त 2022 को पानी में डूबने से मृत तीन बच्चों के निवास पर पहुंचकर उनके परिजन नारायण वरले, सुखचंद मुरते एवं रामकुमार कावरे से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। मंत्री श्री कावरे ने इस घटना में मृत बालकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ खड़े है। मैं आपका दुख बांटने के लिए ही आपके घर तक आया हूं। उन्होंने कहा कि मृत बालकों के परिजनों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त 2022 को ग्राम मौरिया के तालाब में डूबने से बालक धनेश पिता नारायण वरले उम्र 15 वर्ष, सूर्यम पिता सुखचंद मुरते उम्र 12 वर्ष एवं डेविन कावरे पिता राम कुमार कावरे की मृत्यु हो गई है।