मॉडल स्कूल बिरसा में रेंजर द्वारा बताया गया
कुनो पालनपुर में चीतों को लाने का महत्व
शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में दिनांक 17 सितम्बर को वनविभाग के क्षेत्रीय अधिकारी रेंजर श्री सौरभ शरणागत द्वारा कुनो पालनपुर में लाये गये चीतों के महत्व को बताने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्होंने पारिस्थितिक तंत्र के संतुलन को बनाए रखने के लिए वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के सरंक्षण हेतु वृक्षारोपण,जल एवं मृदा सरंक्षण के महत्व से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को उनके कैरियर से सम्बंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया ।
संस्था की ओर से इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य महोदय श्री सौरभ कुमार शर्मा, श्री जयप्रकाश यादव(उ.मा.शि.), श्री पुष्पेन्द्र पालके(उ.मा.शि.), श्री राजेश धुर्वे (उ.मा.शि.), श्री राजेश राहंगडाले(उ.मा.शि.), श्री सतीश गजभिये (उ.मा.शि.), श्री उम्मेद केलकर(उ.मा.शि.), श्रीमति पूजा कुशरे (उ.मा.शि.), श्रीमति मंजुलता पटले (मा.शि.), श्री पवन कुमार बघेल(अ.शि.), कु.सरुपा मरकाम (अ.शि.), श्रीमती स्वाति गौतम(अ.शि.), श्री सुनील टोप्पो (अ.शि.), राजेंद्र सहारे, लक्ष्मण धुर्वे, राम धुर्वे उपस्थित रहे ।