शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट का जिला स्तरीय शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट का जिला स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

EDITIOR - 7024404888

 शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट का जिला स्तरीय

शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट का जिला स्तरीय
कायाकल्प टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

balaghat आज दिनांक 16 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में जिला स्तरीय कायाकल्प टीम के द्वारा जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का भ्रमण पूरी टीम के साथ किया गया । जिसमें मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, स्टाफ के द्वारा किए जाने वाले कार्य, रिकॉर्ड का संधारण, वार्ड की साफ-सफाई, स्टाफ की यूनिफार्म एवं आईडी कार्ड को लेकर पूरी टीम के द्वारा प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिस वार्ड में कमियां पाई गई उनको तत्काल सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बालाघाट डॉ धबड़गांव द्वारा नोटिस जारी किया गया और कमियों को तुरंत सुधारने की हिदायत दी गई । जो स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं आया या जिनकी आइडेंटी कार्ड नहीं थे, उनको भी नोटिस जारी किया गया और अगले 24 घंटे के अंदर अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म में ड्यूटी में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया । जिला स्तरीय टीम में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश मेश्राम, आरएमओ डॉ अरुण लांजेवार एवं कायाकल्प की जिला स्तरीय टीम साथ में उपस्थित रहे । जिसमें उषा फिलिप मेट्रन, अनीता सिंह मेट्रन, जयवंता टांडी मेट्रन, शबाना कुरेशी नर्सिंग ऑफीसर, ममता बावनकर नर्सिंग ऑफिसर, वंदना भगत नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहें।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !