गोटेगांव में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर 6 सितम्बर को
दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में मंगलवार 6 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा। जिन नि:शक्तजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना है, वे शिविर में आधार कार्ड, समग्र आईडी, स्वयं की दो फोटो लेकर उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में पहुंचकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने दी है।