बालाघाट में खुलेगा मेडिकल कालेज---मुख्यमंत्री 349 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट में खुलेगा मेडिकल कालेज---मुख्यमंत्री  349 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

349 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक सही मायनों में राष्ट्र के निर्माता हैं, हमारे गुरूजनों से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे शिक्षित होते हैं और समाज के सभी क्षेत्रों में देश का नेतृत्व कर रहे है। शिक्षक भी अपने आप को शासकीय सेवक ना समझ कर राष्ट्र निर्माता समझ कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज 05 सितम्बर को छत्रपति शिवाजी जैविक कृषि उपज मंडी बालाघाट में आयोजित गुरूजन सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री चौहान ने मंच के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र के साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ, शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के 349 करोड़ 44 लाख 38 हजार रुपये की लागत के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, भंडारा सांसद श्री सुनील मेंढे, राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिक, विधायक सुश्री हिना कावरे, श्री टामलाल सहारे, केवलारी विधायक श्री राकेश पाल, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय, जबलपर विधायक श्री अजय विश्नोई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की । उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष समारोह आयोजित कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना निश्चित रूप से हर्ष का विषय है। इस वर्ष इस कार्यक्रम से जुड़ कर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला अनोखा जिला है जहां बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं है। जिले में बेटों से अधिक बेटियां जन्म लेती है। हमें बालाघाट जिले पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए अनकों योजना चला रही है। खासकर निर्धन वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे लाने सरकार उनकी उच्च शिक्षा के लिए फीस का इंतजाम कर रही है। उन्होंने जिले के लिए मेडिकल कालेज बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगली कड़ी में बालाघाट जिले में मेडिकल कालेज खोला जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सीएम राईज स्कूल पत्रिका विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर 70 करोड़ 85 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 958 मीटर लंबाई के रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण, रामपयली-बिठली मार्ग पर चंदन नदी पर 11 करोड़ 96 लाख रुपये 08 हजर रुपये की लागत से बनने वाले 275 मीटर लंबाई के पुल निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 42 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल कटंगी, 42 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल वारासिवनी, 37 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल बालाघाट, 34 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल खैरलांजी, 33 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल रजेगांव, 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल लेंडेझरी एवं 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल बोलेगांव के लिए भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्यक्रम में पर 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने सीनियर बालक छात्रावास भवन बेलगांव, 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने सीनियर बालक छात्रावास भवन पल्हेरा, 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से कराये गये हायर सेकेंडरी स्कूल मंडई के सुदृढ़ीकरण कार्य, 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल माटे के सुदृढ़ीकरण कार्य एवं हाई स्कूल घोटी में 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनाये गये 05 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में 03 करोड़ 90 लाख 03 हजार रुपये की लागत से बने 11 किलोमीटर लंबाई के किरनापुर-सिंगोड़ी-हट्टा-देवगांव मार्ग एवं 01 करोड़ 27 लाख 84 हजार रुपये की लागत से निर्मित 05 किलोमीटर लंबाई के बकेरा मार्ग तथा 02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहकार भवन का लोकार्पण किया।
Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !