बिरसा से दीपक शरणागत की रिपोर्ट
MPNEWS। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा का मॉडल जो कि द्वि-घात समीकरण का ज्यामितीय विरूपण पर आधारित है, इस मॉडल ने जिला स्तर पर आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा दिनांक 03 अगस्त 2022 को संभाग स्तर जबलपुर के पी.एस.एम. कॉलेज में आयोजित विषय आधारित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मॉडल द्वि-घात समीकरण का ज्यामितीय विरूपण पर आधारित है इस माध्यम से वर्ग समीकरण की समझ, मूल, और मूल की प्रकृति तथा वर्ग समीकरण के गुणनखण्डों को आसानी से समझाया जा सकता है। यह मॉडल कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी प्रिया ठाकरे एवं कुमारी शिखा ठाकरे विषय शिक्षिका कु0 मोनिका पटले एवं श्री युगेश कुमार वराडे के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है।
मॉडल के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्था प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे ने बताया कि उक्त मॉडल जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संभाग स्तर हेतु मॉडल को अपग्रेड कर ऋणात्मक चिन्ह वाले वर्ग समीकरण हेतु तैयार किया गया जिसका लाभ यह हुआ कि संभाग स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विगत वर्षों में भी संस्था के विज्ञान एवं गणित के मॉडल राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर चयनित हुए हैं।