विद्युत विभाग के सहायक यंत्री की संपति देखकर भौचक्के रह गए अधिकारी

EDITIOR - 7024404888

रिटायर विद्युत विभाग के सहायक यंत्री की संपति देखकर भौचक्के रह गए अधिकारी, एक दर्जन प्लाट और आधा दर्जन मकान के साथ करोड़ो की संपति उजागरविद्युत विभाग के सहायक यंत्री की संपति देखकर भौचक्के रह गए अधिकारी
Balaghat के भटेरा में एक निजी स्कूल के पीछे निवासरत रिटायर विद्युत विभाग के सहायक यंत्री के यहां अलसुबह पड़े ईओडब्लू जबलपुर टीम के छापे में करोड़ो की संपति मिली है। टीम द्वारा की गई प्रारंभिक कार्यवाही में आलीशान 06 मकान के साथ , लगभग एक दर्जन प्लाट सहित वाहन, मिले है। ईओडब्ल्यू की जांच जारी है, जांच के बाद ही पूरी संपति का खुलासा हो पायेगा।

अब अपनी संपदा के साथ रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति के अपराधों में भी अपनी पहचान बना रहा है। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले में हर माह कही न कही करवाही हो रही है। 

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के  डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि प्रजापति की पत्नी के नाम से सतपुड़ा लीजिंग एन्ड फायनेंस नामक कम्पनी का संचालन किया जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है । आखिरकार सरकारी सेवा में रहते हुए इस कम्पनी संचालन की जानकारी विभाग को दी गई थी या नहीं । इसमें पहले इनकी पत्नी डायरेक्टर थी अब ये खुद है । अभी जांच जारी है । पूरी जांच के बाद ही बाकी संपति का खुलासा हो पायेगा।आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी कि दयाशंकर प्रजापति की शिकायत प्राप्त हुई थी उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था जिसकी जांच की गई। जिसमें पाया गया कि इनके वैधानिक स्रोत है उसकी तुलना में लगभग 280 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की गई है आरोप प्रमाणित पाए जाने पर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है साथ ही इनके और निवेशकों के बारे में पता लगाया जा रहा है इसमें न्यायालय से भी सर्च वारंट लिया गया है कार्यवाही जारी है। 




Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !