Mpnews।
---------------------------
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एंव विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में "हर घर तिरंगा" अभियान में जावद के स्कूली और कॉलजों के छात्र-छात्राओं की विशाल तिंरगा रैली निकाली गई। मंत्री श्री सखलेचा ने नीमच के स्व-सहायता समूह से तिरंगा झंडा भी क्रय किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद के कॉलेज परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली जावद के कॉलेज प्रांगण से प्रारंम्भ होकर बस स्टेण्ड, लक्ष्मी चौक, बावल दरवाजा, नगर पालिका होते हुए पुन: कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।
रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए, हर घर अलख जगायेगें-हर घर तिरंगा फहरायेंगे। हर घर तिरंगा-घर-घर तिरंगा जैसे उत्साहपूर्ण नारे लगाते हुए आमजनों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु जागरूक कर रहे थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने क्रय किया तिरंगा
मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टोरेट नीमच में नगद राशि देकर स्व-सहायता समूह से झंडा क्रय किया। विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान सहित अन्य सदस्यों ने भी झंडा क्रय किया।
#HarGharTiranga