स्पोर्ट्स न्यूज़। एशिया में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन एशिया कप 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा। आइसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट किया, इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण आइसीसी टी-20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा। भारत-पाकिस्तान ग्रुप-ए में रहेंगे।
उद्घाटन मैच श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच: एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को दुबई में होगा। टूर्नामेंट के लिए छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक क्वालीफायर टीम के साथ ग्रुप-ए में हैं, जबकि श्रीलंका व अफगानिस्ताव और क्वालीफायर टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है।