धौलपुर।राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में साठ बर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल के आवासीय परिसर के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने लोकराग एवं राष्ट्रप्रेम के तराने गाए।मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल गजेन्द्र जोशी जीओसी मुख्यालय एक कोर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने स्कूल में चल रहे क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आयोजन में राष्ट्रीय मिलिट्री छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना, इंग्लिश एकांकी में हैप्पी मैन तथा पुलवामा हमले पर आधारित एक प्रस्तुति देते हुए छात्रों ने माँ भारती के अमर वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल की बालिकाओं ने भी योद्धा नृत्य पर प्रस्तुति दी तथा अंत में पंजाब के पारंपरिक लोक नृत्य भंगड़ा नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को समापन की ओर ले गये।इन सभी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की पुस्तति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विधालय के प्रति असाधारण सकारात्मक प्रभाव छोड़ा। छात्रों ने अपनी शानदार पुस्तति से आर एम.एस डी की समृद्ध विरासतो को भी प्रदर्शित किया।इस अवसर पर जनरल गजेन्द्र जोशी ने की सभी पुस्ततियो की सराहना की और अंत में लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी प्रिंसिपल स्टूल धौलपुर ने मुख्य अतिथि ओर अन्य पधारे मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।