जिला पंचायत सीईओ ने जाम में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
श्री विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट द्वारा 16 जुलाई को जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम में प्रारम्भ कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जाम टोला से कुटकीबर्रा तक पानी की पाइप लाइन सुचारू नहीं है सीईओ जिला पंचायत द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए भौतिक निरीक्षण किया गया ग्राम छिंदलई से वैनगंगा नदी का पानी जल शोधन यंत्र जाम तक आता है जिस का निरीक्षण किया एवं फिल्टर प्लांट में जाकर उपयंत्री आदि से चर्चा की गई साफ सफाई नहीं पाई गई जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई ज्ञात हो कि जाम फिल्टर प्लांट से 103 ग्रामो में पेयजल हेतु पानी प्रदाय किया जाता है तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।